
द ब्लफ की शूटिंग खत्म कर लॉस एंजिल्स वापस लौटीं प्रियंका चोपड़ा
द ब्लफ की शूटिंग खत्म कर लॉस एंजिल्स वापस लौटीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी कई आगामी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। प्रियंका ने कुछ ही दिन पहले अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में खत्म की है, जिसकी जानकारी प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ शानदार तस्वीरों के साथ साझा की थी।

ये खबर भी पढ़ें : पहली बार कमला हैरिस-वॉल्ज की चुनावी रैली, बोले- ट्रंप के खिलाफ लड़ना ही मकसद नहीं
प्रियंका की फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग अब ऑस्ट्रेलिया में खत्म हो चुकी है और अब वह, निक और मालती अपने घर लॉस एंजिल्स वापस लौट आए हैं। एयरपोर्टस पर तीनों की शानदार तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें : अभिनेता विक्रांत मैसी फिर से चर्चा में, इस वजह से भड़के
एयरपोर्ट की तस्वीरें
एयरपोर्ट से प्रियंका, निक और मालती की कैंडिड तस्वीरें काफी खूबसूरत दिख रही हैं, जिन्हें पैपराजी ने क्लिक किया था। इन तस्वीरों में प्रियंका ने ग्रे क्रॉप्ड टॉप और मैचिंग ट्रैक पैंट पहनी हुई है, जबकि निक कैमोफ्लाज्ड ट्रैक सूट में नजर आए। उनकी दो साल की बेटी मालती ने ग्रे क्लोथिंग सेट और ब्लैक-एंड-व्हाइट स्नीकर्स में हमेशा की तरह प्यारी दिख रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें : अब बदलने जा UPI पासवर्ड, आ रहा नया पेमेंट सिस्टम
एयरपोर्ट पर प्रियंका और निक दोनों ने बारी-बारी बेटी मालती को संभालते नजर आए। प्रियंका ने कैंडिड फोटो में मालती के साथ मस्ती भी की। अब इन तीनों की यह शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनपर प्रशंसक जमकर प्यार बसरा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मुख्यमंत्री साय की अभिनव पहल, 7.59 लाख से अधिक पालक–शिक्षकों ने दी सहभागिता