पंजाब
Trending

पंजाब पुलिस ने टाली बड़ी आतंकी साजिश, BKI मॉड्यूल के कई साथी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा: टली एक और बड़ी आतंकी वारदात!

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

काउंटर इंटेलिजेंस की शानदार कामयाबी: दहशतगर्दी के मंसूबों पर पानी फिरा-वाह! पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे कितने मुस्तैद हैं। जालंधर की टीम ने हाल ही में एक ऐसे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है जो बड़े हमले की फिराक में था। बीकेआई मॉड्यूल से जुड़े कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। दरअसल, कुछ दिन पहले राजस्थान से रितिक नरोलिया और एक नाबालिग को पकड़ा गया था। जब उनसे पूछताछ हुई, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिनसे साफ हो गया कि ये लोग मिलकर कोई बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे थे। गनीमत रही कि पुलिस की चौकसी की वजह से पंजाब एक बार फिर किसी बड़ी मुसीबत से बच गया।

पूछताछ में खुले कई राज़: बड़े नेटवर्क का हुआ खुलासा-जब पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की, तो मामला और भी गहरा नजर आया। इस पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इनके और साथियों को भी दबोच लिया। विश्वजीत को तो कोलकाता से पकड़ा गया, जबकि जैक्सन नाम के शख्स को नकोदर से गिरफ्तार किया गया। सबसे चिंता की बात यह है कि इनके पास से हथगोले भी मिले हैं, जिनका इस्तेमाल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए होना था। पुलिस का कहना है कि यह मॉड्यूल काफी समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय था और इनके तार सीधे विदेश में बैठे लोगों से जुड़े हुए थे।

विदेशी आकाओं के इशारे पर चल रहा था पूरा खेल-जांच में यह बात सामने आई है कि ये सभी लोग कनाडा में बैठे बीकेआई के बड़े सरगना जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहे थे। वही इन्हें बता रहे थे कि कब और कहां हमला करना है। पंजाब पुलिस ने बताया कि यह ग्रुप आपस में टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा हुआ था और इन्हें लगातार पैसों और हथियारों की सप्लाई भी मिल रही थी। चूंकि ये विदेशी नेटवर्क से जुड़े थे, इसलिए इस पूरी साजिश को बहुत खतरनाक माना जा रहा है।

ब्यास से आए हथगोले और चौंकाने वाला खुलासा-जांच के दौरान एक और हैरान करने वाली बात पता चली। विश्वजीत और जैक्सन ने जुलाई के आखिरी हफ्ते में अपने कुछ साथियों की मदद से ब्यास से दो हथगोले हासिल किए थे। इनमें से एक हथगोले का इस्तेमाल तो करीब 10 दिन पहले एस.बी.एस. नगर में एक शराब की दुकान को उड़ाने के लिए किया भी गया था। पुलिस का कहना है कि यह तो बस शुरुआत थी, इन आतंकियों का इरादा इससे भी बड़े हमलों को अंजाम देने का था। लेकिन, पुलिस की कार्रवाई और बरामद हथियारों ने फिलहाल उनकी सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया है।

जांच जारी, और भी कई राज़ खुलने बाकी-फिलहाल पंजाब पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि इस मॉड्यूल के और भी कई साथी अभी भी सक्रिय हो सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां होने की पूरी संभावना है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार नजर रख रही हैं ताकि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि को वक्त रहते रोका जा सके। पंजाब में इस तरह की साजिशें कोई नई बात नहीं है, लेकिन पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी सतर्कता ही इस प्रदेश की सुरक्षा की सबसे बड़ी ढाल है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका