पंजाब

पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर खाली कराया, जेसीबी से किसानों के पक्के निर्माण गिराए गए

 

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राज्य के शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली करवा लिया।रातभर जेबीसी की मदद से बॉर्डर पर पंजाब की तरफ किए गए किसानों के पक्के निर्माणों को गिरा दिया। आज सुबह पटियाला रेंज के आईजी मनदीप सिंह सिद्धू और पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने दोनों बॉर्डर का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया।

केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में हुई सातवीं वार्ता के बाद किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत लगभग 200 किसान नेताओं को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने बॉर्डर खाली कराने का अभियान शुरू किया था। जगजीत सिंह डल्लेवाल को बुधवार रात जालंधर के एक अस्पताल ले जाया गया। आज सुबह उन्हें रेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया।

इस बीच आज सुबह हरियाणा सरकार ने भी अपने क्षेत्र में बनी बैरीकेडिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया है। चार किलोमीटर पहले ही पुलिस ने नाके लगाकर लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी है। हरियाणा पुलिस ने खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर अपनी सीमा में बनाई पक्की बैरीकेडिंग को हटाने के लिए जेसीबी, हाइड्रा समेत दूसरी मशीनों को लगाया है। माना जा रहा है कि शुक्रवार से यह रास्ता आम जनता के आवागमन के लिए खोल दिया जाएंगे। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर अभी पुलिस बल तैनात रहेगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
KKR vs RCB कौन जीता मैच Full Highlight सभल जाएं! ये वास्तु दोष बना सकते हैं करियर में रुकावट गर्मी में जीन्स छोड़ें, ट्राई करें ये कम्फर्टेबल बॉटम वियर मुक्तेश्वर,उत्तराखंड के अनदेखे मोती, कुदरत के खजाने का दीदार