
एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी की त्वरित कार्रवाई: पुलिस लाइन गेट के पास सुधरा पाइप लाइन लीकेज
रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 और जल कार्य विभाग को पाईप लाईन लीकेज के चलते पेयजल अपव्यय होने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत से तत्काल अवगत करवाकर नगर निगम जोन 4 क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाईन गेट के सामने महात्मा गाँधी परिसर में नगर निगम जोन 4 जल विभाग की टीम को भिजवाकर पाईप लाईन लीकेज की समस्या का सम्बंधित स्थल पर जाकर तत्काल आवश्यक सुधार करवाते हुए त्वरित निदान किया गया है और इससे पेयजल का अपव्यय त्वरित रूप से रोका जा सका.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उक्त जनशिकायत से सम्बंधित जानकारी मिलते ही सम्बंधित क्षेत्र के वार्ड पार्षद और रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव एवं जोन के सम्बंधित अधिकारियों सहित नगर निगम के कार्यपालन अभियंता जल श्री नर सिंह फरेन्द्र को इस जनशिकायत से तत्काल अवगत करवाया और नगर निगम जोन 4 जल विभाग की टीम सम्बंधित स्पाट पर तत्काल भिजवाकर पाईप लाईन लीकेज को सुधरवाकर पेयजल का अपव्यय रूकवाया. नगर निगम रायपुर द्वारा पाईप लाईन लीकेज से सम्बंधित प्राप्त जन शिकायत का त्वरित निदान किया गया.
