बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने 9 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रायपुर रेल मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में अधोसंरचना विकास कार्य किया जाना है।
ये खबर भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने मीडिया के सामने चेंज किए कपड़े, वीडियो हुआ वायरल, फैन्स
इस दौरान 6, 7 और 9 दिसंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक कम होगा। 6, 7, 8 और 9 दिसंबर को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। आज गुरुवार काे रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से बिलासपुर, कोरबा और जूनागढ़ जाने वाली मेमू ट्रेन रद्द रहेंगी।
ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश में लगातार चौथे महीने महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं को झटका
ये खबर भी पढ़ें : OPPO Find X8 सीरीज़ की बिक्री शुरू: जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ
रद्द होने वाली गाडियां:-
6 एवं 9 दिसम्बर को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू , 6 दिसम्बर को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू ,7 दिसम्बर को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर , 7 दिसम्बर को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर , 8 दिसम्बर को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर , 8 दिसम्बर को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर , 9 दिसम्बर को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू , 9 दिसम्बर को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु एवं 9 दिसम्बर को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी ।
ये खबर भी पढ़ें : मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? आइए जानते हैं सही तरीका