Raipur news : दुकानदारों पर गंदगी फैलाने, डस्टबिन नहीं पाए जाने पर जुर्माना
Raipur news : दुकानदारों पर गंदगी फैलाने, डस्टबिन नहीं पाए जाने पर जुर्माना
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिँह के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है. कचरा एवं गंदगी फैलाने एवं दुकानों में डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देकर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. उनसे दुकान में डस्टबिन रखने एवं सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को सफाई वाहन में नियमित देकर राजधानी शहर रायपुर को स्वस्थ और स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने अपील निरन्तर की जा रही है. इस क्रम में नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नगर पालिक निगम जोन नम्बर 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला स्वसहायता समूह ( एसएचजी ) की महिलाओं के सहयोग से जोन नम्बर 9 के तहत आने वाले क्षेत्र अनुपम नगर, जोरा के बाजार में गंदगी फैलाने, डस्टबिन नहीं पाए जाने पर सम्बंधित 9 दुकानों से कुल 800 रूपये का जुर्माना सम्बंधित दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू के नेतृत्व में वसूला. नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ने बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों को डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने एवं स्वच्छता बनाये रखकर दुकान का सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर सफाई मित्र को नियमित देकर राजधानी शहर को स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने अपील करके समझाईश सभी जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में दी. अन्यथा की स्थिति में अभियान लगातार चलाकर दुकानों में गंदगी मिलने, डस्टबिन नहीं पाए जाने की स्थिति में सम्बंधित दुकानदारों पर जुर्माना करने की चेतावनी दी गयी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

