
रायपुर राउंड टेबल 169 और लेडीज सर्कल 90 ने शिक्षा को दिया नया आयाम
- राजकीय हाई स्कूल रावाभाठा में नए कक्षा कक्ष और शौचालय ब्लॉक का किया उद्घाटन
जतिन नचरानी-
रायपुर। शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडीज सर्कल 90 ने रावाभाठा, रायपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल के लिए आवंटित नई भूमि पर चार कक्षा कक्षों और एक शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन किया। यह परियोजना राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्कल इंडिया की फ्रीडम थ्रू एजुकेशन पहल के तहत पूरी की गई है, जिसका उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस पहल के तहत देशभर में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैतन्य देव सिंह, एरिया चेयरमैन सायल लूनिया, मुख्य अतिथि विधायक मोतीलाल साहू और नगर निगम बीरगांव के महापौर नंदलाल देवांगन उपस्थित रहे। इस परियोजना की खास बात यह रही कि इसे मात्र छह माह से भी कम समय में पूरा किया गया। बंजर पड़ी भूमि को समतल करने से लेकर चार आधुनिक कक्षा कक्षों, एक शौचालय ब्लॉक, और सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया। इन नई सुविधाओं से स्कूल के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण मिलेगा, जिससे उनकी शैक्षणिक प्रगति में सहायता मिलेगी।
रायपुर राउंड टेबल 169 के चेयरमैन हर्ष अग्रवाल ने कहा, यह परियोजना हमारे लिए गर्व का क्षण है। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले। यह केवल शुरुआत है, और हम भविष्य में इस स्कूल में और अधिक सुविधाएं जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रायपुर लेडीज सर्कल 90 की चेयरपर्सन दर्शिका खेमका ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना सामुदायिक सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। रायपुर राउंड 169 के अन्य पदाधिकारियों में वाइस चेयरमैन बिठ्ठल पासरी, सेक्रेटरी आयुष सिंघानिया, कोषाध्यक्ष अप्रतीम खेमका, और पूर्व चेयरमैन सुशील अग्रवाल शामिल हैं। वहीं, लेडीज सर्कल 90 का नेतृत्व चेयरपर्सन दर्शिका खेमका और सेक्रेटरी मोनिका सिंघानिया कर रही हैं। इन सभी ने इस परियोजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

