छत्तीसगढ़
Rajdhani News: बीरगांव में शुरू हुई कुर्की व सील बन्दी की कार्यवाही
Rajdhani News: बीरगांव में शुरू हुई कुर्की व सील बन्दी की कार्यवाही
- रायपुर। वार्ड 36 बीरगांव में छत्तीसगढ़ पोलीपकर्स (महेश सचदेव,सोनम सचदेव) जिनका 2015-16 से टैक्स बकाया था, को विधिवत डिमांड बिल,नोटिस देने के बाद आज निगम की राजस्व टीम, आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में सीलबंद करने पहुँची। मौका निरीक्षण में पाया गया कि संबंधित का निगम टैक्स बकाया है साथ ही किराए पर गोडाउन संचालित है । ऐसी स्थिति में आयुक्त के द्वारा तत्काल सीलबंद करने की कार्यवाही हेतु अपने राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। आयुक्त द्वारा मौके पर ही टैक्स भुगतान करने कहा गया अन्यथा सील बंदी करने की बात कही गई । आयुक्त के आदेश के बाद संबंधित करदाता द्वारा तत्काल राशि रुपये 13 लाख का चेक मौके पर ही भुगतान किया गया।
आयुक्त के द्वारा इसी प्रकार आने वाले दिनों में लगभग 100 बकायादारों के यहाँ सील बंदी की कार्यवाही की जावेगी।