Rajdhani News: आईटीएम विश्वविद्यालय में जेल एंपोरियम का आकर्षक स्टाल
Rajdhani News: आईटीएम विश्वविद्यालय में जेल एंपोरियम का आकर्षक स्टाल
रायपुर। नया रायपुर स्थित आईटीएम विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सोशियो लीगल सर्विसेज ने वार्षिकोत्सव ऊर्जा 2024 के अंतर्गत अपने विश्वविद्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कलाकृतियों की प्रदर्शनी के लिए जेल एंपोरियम का आकर्षक स्टाल लगाया है। आईटीएम विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सामाजिक दायित्वों के सतत् निर्वहन की दिशा में राजधानी के सेंट्रल जेल के बंदियों और बालगृह माना कैंप के बालकों द्वारा निर्मित कलात्मक काष्ठ कृतियों, खादी, जूट सहित अन्य वनोपज से बने दैनिक उपयोगी कपड़े, फर्नीचर, कारपेट तथा अन्य सजावटी सामानों के कई स्टाल लगाए जा रहे हैं। इस प्रदर्शनी के पहले दिन जेल बंदियों द्वारा बनाए गए विभिन्न सामग्रियों की शॉपिंग को लेकर छात्रों, प्राध्यापकों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों में काफी उत्साह देखा गया। आईटीएम विश्वविद्यालय की डायरेक्टर जनरल लक्ष्मी मूर्ति, विभिन्न स्कूलों के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक इस प्रदर्शनी से लाभान्वित हुए। यहां उन्होंने हस्तशिल्प कारपेट सहित कई दैनिक उपयोगी सामग्रियों की खरीदारी की ।स्कूल आफ लॉ के सह प्राध्यापक डॉ. प्रशांत राहंगडाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय में सामाजिक दायित्व की दिशा में यह अभूतपूर्व कार्यक्रम आईटीएम विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार किया गया है। माननीय न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा, अधिवक्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य आशुतोष शुक्ला, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ.सुमेर सिंह, डायरेक्टर जनरल लक्ष्मी मूर्ति, स्कूल आफ लॉ के हेड प्रोफेसर जलीस सुभान के सक्रिय पहल और मार्गदर्शन से यह दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। जेल एंपोरियम की प्रभारी मोनिका आलम ने बताया कि सेंट्रल जेल के सजायाफ्ता कैदियों द्वारा निर्मित कलाकृतियों के विक्रय से मिलने वाली राशि कैदियों को पारिश्रमिक के तौर पर दी जाती है ताकि वह अपनी सजा पूरी करने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके और इस कला कौशल से जीवनोपार्जन कर सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. श्यामली नायडू , सूर्यकांत साहू, याघवेंद्र सिंह, हर्षा मिश्रा का सहयोग रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

