छत्तीसगढ़
Trending

राजेश अग्रवाल ने लीडरशिप का दिया अनमोल मंत्र, 85 नए सदस्य शामिल

रायपुर: जेसीआई सुपर चैप्टर रायपुर की त्रैमासिक मीटिंग में चेयरमैन व इंटरनेशनल ट्रेनर जेएफआर सेन. राजेश अग्रवाल ने लीडरशिप के गुर साझा किए। अपने अनूठे अंदाज में उन्होंने 1 घंटे के स्नैप शॉट सेशन में लीडर्स और सीनियर मेंबर्स को बताया कि लीडरशिप उतार-चढ़ाव से हार मानने की बजाय पूरी टीम को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी है। महाभारत की करण और श्रीकृष्ण की कहानी के माध्यम से उन्होंने समझाया कि सकारात्मक सोच, संयम और कर्म पर भरोसा ही मुश्किलों से निकलने का रास्ता है।
मीटिंग में पिछले तीन महीनों के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी आयोजनों को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। राजेश अग्रवाल ने विपरीत परिस्थितियों में शिकायत करने के बजाय सदस्यों को प्रेरित करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी। उत्कृष्ट कार्य के लिए संतोष दुबे, आदित्य टिकरिया, अशोक वर्मा, वात्सल्य मूर्ति, कृति अग्रवाल और आंचल पंजवानी को पिन देकर सम्मानित किया गया।
जेसीआई रायपुर नोबल के महिला दिवस ट्रेनिंग और वामा भजन संध्या कार्यक्रम की सराहना की गई। जेसीआई यूथ कैपिटल की कार्यशैली को भी प्रशंसा मिली। कॉर्डिनेटर लीना वाढेर ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे चरण में जेसीआई सेन. अमितेश पाठक ने सुपर चैप्टर के 10 अध्यायों के 85 नए सदस्यों को शपथ दिलाकर जेसीआई परिवार में शामिल किया। जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल और उमंग को सर्वाधिक सदस्य जोड़ने के लिए सम्मानित किया गया। कोच अमिताभ ने नए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जेसीआई अपनी प्रतिभा निखारने और गलतियों से सीखने का मंच है। डायरेक्ट चित्रांक चोपड़ा सहित लगभग 250 सदस्यों की उपस्थिति में यह आयोजन यादगार रहा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
5G की दुनिया में धमाकेदार एंट्री – Realme ये 5G phone हर मौके के लिए परफेक्ट लुक का स्टाइलिश पॉपुलर साड़ियां गर्मी में ठंडक देंगी ये खूबसूरत कॉटन कुर्तियां माइलेज भी, परफॉर्मेंस भी — Toyota की आपकी परफेक्ट चॉइस