RADA
छत्तीसगढ़
Trending

राजेश मूणत ने पूरी की 3 और वार्डों की जरूरत, आंगनबाड़ी से पुलिया तक 1 करोड़ के कार्यों से बदलेगी सूरत

रायपुर। पश्चिम के दिग्गज भाजपा विधायक तथा तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत पिछले तीन महीने से अपने क्षेत्र के वार्डों में आम लोगों की बुनियादी जरूरतों के साथ-साथ विकास के विजन को लेकर निकले हैं। शनिवार को उन्होंने माधवराव सप्रे वार्ड, स्वामी आत्मानंद वार्ड और चूड़ामणि नायक वार्डों में तकरीबन 1 करोड़ रुपए के ऐसे कार्य शुरू करवाए, जिनसे वहां के लोगों को आने वाले दिनों में काफी सुविधा हो जाएगी। यही नहीं, अपने वार्ड के सरकारी स्कूल-कालेजों के साथ आंगनबाड़ियों के पूरे सिस्टम को अपग्रेड कर रहे पूर्व मंत्री मूणत ने स्वामी आत्मानंद  वार्ड में आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन भी कर दिया है, ताकि क्षेत्र के बच्चों को सुविधा हो। अपनी विधायक निधि, नगर निगम तथा राज्य शासन के जरिए ये कार्य होंगे। इसके लिए मूणत ने सीएम विष्णुदेव साय का आभार जताया है। सभी जगह भूमिपूजन के दौरान संबंधित वार्डों के काफी लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री मूणत ने उन्हें आश्वस्त किया कि रायपुर पश्चिम के वार्डों की सूरत बदलने के लिए साय सरकार फंड में किसी तरह की कमी नहीं आने देगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत अपने क्षेत्र में एक आदर्श आंगनबाड़ी भवन का प्रोजेक्ट पहले ही फाइनल कर चुके हैं। छोटे बच्चों की सहूलियत और शिक्षा की इस सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने शनिवार को स्वामी आत्मानंद वार्ड में 20 लाख रुपए से आंगनबाड़ी भवन का काम शुरू करवाया है। इससे पहले मूणत और उनकी टीम शहीद चूड़ामणि नायक वार्डों में पहुंची। वहां उन्होंने पांच सामुदायिक भवनों की मरम्मत तथा विस्तार के लिए पांच-पांच लाख के हिसाब से 25 लाख रुपए का फंड न सिर्फ मंजूर करवाया, बल्कि इनका काम शुरू करवा दिया। ये सामुदायिक भवन डबरीपारा, वासुदेव पारा, भीम नगर में है। इनके साथ ठाकुर देव भवन के नया निर्माण तथा  शीतला हनुमान सामुदायिक भवन की मरम्मत का काम भी उन्होंने शुरू करवाया है।

पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने शनिवार को स्वामी आत्मानंद वार्ड की बड़ी जरूरत पूरी करते हुए मध्यम आकार की तीन पुलिया का काम शुरू करवाया, जिससे वार्ड की बड़ी आबादी को सुविधा मिलेगी। ये पुलिया अग्रोहा कालोनी के पास, साईं मंदिर क्षेत्र और विप्र नगर में थोड़ी-थोड़ी दूरी वाली कंक्रीट रोड के साथ बनाई जाएंगी। राजेश मूणत ने इस वार्ड में पुलिया के साथ सीसी रोड और सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए कुल मिलाकर 51 लाख रुपए के काम शुरू करवाए हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सारे काम निर्धारित समय पर पूरे होंगे और क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नहीं होगा, इसके निर्देश निगम अफसरों को दे दिए गए हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी वार्डों के लोगों से अपील की कि जनसुविधा से जुड़ी कोई भी जरूरत वे सीधे आकर बता सकते हैं। प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यों का एस्टीमेट बनवाकर फंड की व्यवस्था की जाएगी और काम  तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका