
आज 170वीं वाहिनी के प्रांगण में, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, वाहिनी के कमांडेंट सरकार राजा रमन के निर्देशन में एक स्नेहपूर्ण एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बीजापुर क्षेत्र के विभिन्न परिवारों से पधारी बहनों ने वाहिनी के जवानों की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का संदेश दिया। राखी बांधने के पश्चात बहनों ने जवानों की लंबी आयु, सफलता और सुरक्षा की मंगलकामनाएँ कीं। कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट सरकार राजा रमन ने सभी पधारे परिजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके सुखमय एवं समृद्ध जीवन की कामना की। उन्होंने विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीजापुर की बहनों और परिवारजनों के साथ इस पावन पर्व को मनाना, वाहिनी के जवानों के लिए प्रेरणादायी और हृदयस्पर्शी अनुभव है। इस अवसर पर वाहिनी के अन्य अधिकारीगण एवं सभी जवान उपस्थित रहे, जिन्होंने उत्साह और सौहार्द के साथ इस पर्व की गरिमा को और बढ़ाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


