
हाल ही में अभिनेता राम कपूर अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। अपनी आने वाली वेब सीरीज़ ‘मिस्ट्री’ के प्रमोशन के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद मेकर्स ने उन्हें सभी प्रमोशनल एक्टिविटी से हटा दिया। अब राम कपूर ने इस पूरे मामले पर अपनी सफ़ाई देते हुए अपनी गलती मान ली है और सभी आरोपों को स्वीकार किया है।
राम कपूर का बयान – एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, राम कपूर ने कहा, “मैं इस बात से शुरुआत करना चाहता हूँ कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, मैं मानता हूँ कि मैंने वो बातें कहीं हैं। तो सच ये है कि मैं उस चीज़ का दोषी हूँ जिसका मुझ पर आरोप लगाया गया है। लेकिन मुझे ये भी कहना है कि मैं उन लोगों के साथ बिलकुल बेफ़िक्र हो जाता हूँ जिनके साथ मैं सहज महसूस करता हूँ। जो लोग मुझे जानते हैं और मेरे साथ काम कर चुके हैं, वो जानते हैं कि मैं ऐसा ही हूँ। मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उनकी बातों से उनकी टीम असहज महसूस करेगी। उन्होंने कहा, “हम हँस रहे थे और मज़ाक कर रहे थे। अगर मुझे एक बार भी ऐसा लगता कि वो लोग नाराज़ होंगे, तो मैंने चीज़ों को अलग तरीके से संभाला होता। राम कपूर ने बताया कि उन्होंने एक लड़की के कपड़ों पर टिप्पणी की थी, और कहा था कि वो ध्यान भटका रहे हैं। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले उन्होंने वहाँ खड़े कुछ पुरुषों को भी हटने को कहा था क्योंकि उनकी वजह से उनका नज़ारा बाधित हो रहा था।उन्होंने कहा, “अगर मुझे विवादित बातें ही कहनी होतीं, तो मैं इतनी मीडिया के सामने क्यों कहता? ये मेरे 25 साल के करियर में पहली बार हुआ है कि मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए हैं। मुझे अब समझ आया है कि मैं हर किसी के सामने हमेशा जैसा हूँ वैसा नहीं रह सकता।”
माफ़ी और आगे का रास्ता – राम कपूर ने कहा कि वो लोगों के फैसले का सम्मान करते हैं और वो अपनी टीम के हर सदस्य से माफ़ी माँगने का तरीका ढूँढ़ेंगे। उनके इस बयान से लगता है कि वो अपनी गलती को समझते हैं और आगे से इस तरह की बातों से बचने की कोशिश करेंगे। ये घटना एक सबक है कि सार्वजनिक जीवन में अपनी बातों का ध्यान रखना कितना ज़रूरी है।