Join us?

मनोरंजन

रश्मिका मंदाना डीपफेक केस का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। 2023 में रश्मिका मंदाना का नाम एक डीपफेक वीडियो को लेकर लगातार सुर्खियों बना रहा है। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ। जिसको लेकर एनिमल अदाकारा ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई और इस तरह डीपफेक वीडियो बनाने वाले आरोपी को जल्द-जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल सेल को कामयाबी मिली है और उन्होंने आरोपी को धर दबोचा है। दिल्ली पुलिस की इस कामयाबी पर रश्मिका मंदाना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी हेमंत तिवारी की तरफ से रश्मिका मंदाना की डीपफेक वीडियो बनाने वाले आरोपी को अरेस्ट किए जाने की पुष्टि की गई है।

इस मामले को मद्देनजर रखते हुए रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में दिल्ली पुलिस की सफलता को सलाम किया है। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा है-
इस केस में जो लोग जिम्मेदार थे, उनके पकडऩे के लिए दिल्ली पुलिस आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। उन लोगों का मैं दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं जो इस घड़ी में मेरे साथ हमेशा ढ़ाल बनकर खड़े रहे।

सभी लड़के और लड़की सुन लें अगर आपकी तस्वीर का इस्तेमाल किसी भी तरह से छवि खराब करने में किया जा रहा है तो ये एक दम गलत है और आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपके आप-पास कई अच्छे लोग समर्थन के लिए मौजूद हैं, जो एक्शन लेने में आपकी हर संभव सहायता करेंगे। इस तरह से डीपफेक वीडियो केस को लेकर रश्मिका मंदाना ने दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया है और बढ़ते डीपफेक के मामलों को लेकर यूथ को एक बड़ी सलाह भी दी है।
साउथ का रहने वाला है आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक जिस शख्स ने रश्मिका मंदाना का ये डीपफेक वीडियो बनाया है, वो आंध्र प्रदेश का रहने वाला है, जिसका नाम नवीन बताया जा रहा है। 24 साल के इस आरोपी ने ही साउथ सुपरस्टार रश्मिका की छवि के साथ खिलवाड़ किया है। फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो बाद में खूब वायरल हुआ है। इस मामले को लेकर बीते 6 नवंबर को रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया के जरिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर करने की जानकारी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button