रायपुर। रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत एक मामला सामने आया है। इसमें एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी में सफर करने के दौरान यात्री के बैग पर चूहे ने हमला कर दिया। इसके चलते बैग में रखे सामान खराब हो गए जिसकी शिकायत रेलवे प्रबंधन से की गई है और शिकायत में कहा गया है की यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशानियों से बचाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं उल्लेखनीय है कि रायपुर निवासी आकाश ने पिछले दिनों शारदा चौक की एक दुकान से टूरिस्ट बैग की खरीदी की थी उक्त बैग को लेकर पहली बार पुणे की यात्रा में 20 जून को परिवार के साथ जा रहे थे यात्रा में पुणे पहुंचने तक बैग की विषय वस्तु सही थी किंतु 25 जून को वापस आजाद हिंद एक्सप्रेस से लौट रहे थे तभी एक्सप्रेस गाड़ी की सेकंड क्लास एसी में यात्री ने बैग को सुरक्षित रख दिया था रात्रि में भोजन करने के बाद विश्राम अवस्था में चले गए सुबह नींद खली तो बैग को चहे ने हमला कर काट लिया था। इसके चलते बैग में रखे सामान खराब हो गए जिसकी शिकायत यात्री ने रेलवे प्रबंधन से की जवाब में रेलवे प्रबंधन का कहना है कि बैग में खाने के समान होने के कारण चूहे ने काट लिया है जबकि यात्री का कहना है कि एसी कोच में काफी सुरक्षित माना जाता है इसीलिए अधिकांश यात्री सफर करते हैं। लिहाजा रेलवे की जिम्मेदारी है कि यात्रियों के समान को सुरक्षा प्रदान करें उन्होंने बताया कि बैग को चूहे ने काट लिया है इस कारण से बैग खराब हो गया है उनका कहना था कि वह किसी तरह के मुआवजा की मांग नहीं चाहते लेकिन यात्रियों के सामान की सुरक्षा करना रेलवे की माहिती जिम्मेदारी है रेलवे यह जवाब देकर नहीं बच सकता की खाने का सामान होने के कारण चूहे ने बैग को काट लिया रेलवे के कर्मचारियों ने भूरा सिंह बघेल ने यह बताया की चूहा को रोकने के लिए रेलवे ने एसी कोच में दवाइयां का उपयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यात्री के बैग को चूहे ने सामान की वजह से काट लिया।
Check Also
Close
- CG NEWS: हत्या का प्रयास, तीन महिलायें पकड़ी गईJanuary 31, 2024
- तीन दिन के सरकारी अवकाश की घोषणा, आदेश जारीJanuary 24, 2024