सामने आई गेम चेंजर की रिलीज डेट और टाइम
नई दिल्ली। ये कहना गलत नहीं होगा कि साल 2025 की अवेटेड फिल्मों में पहला नाम राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का है। इस फिल्म से साल की शानदार शुरुआत होने वाली है। कहा जा रहा था कि पहले इस फिल्म को 2024 में ही रिलीज किया जाना था लेकिन बाद में मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया।
ये खबर भी पढ़ें : OnePlus 13 सीरीज को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा,फीचर्स के साथ लीक हुई कीमत
फिलहाल मेकर्स ने मूवी का इंतजार कर रहे लोगों को इसकी रिलीज डेट और टाइम बताकर नए साल का तोहफा दे दिया है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया है कि फैंस के लिए इस नए साल पर गिफ्ट के तौर पर ट्रेलर लॉन्च किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : सुनीता ने बताया कैसा है गोविंदा संग उनका रिश्ता
कब रिलीज होगा गेम चेंजर का ट्रेलर
फिल्म को लेकर प्रोडक्शन हाउस वेंकटेश्वर क्रिएशन ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने गेम चेंजर के ट्रेलर रिलीज के बारे में बताया है जो 2 जनवरी को रिलीज किया जाने वाले है। मेकर्स ने रिलीज का टाइम भी मेन्शन कर दिया है। जी हां, मूवी के ट्रेलर को शाम 5 बजकर 4 मिनट पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस खबर से एक्टर के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि विदेश में गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें : सुनीता ने बताया कैसा है गोविंदा संग उनका रिश्ता
View this post on Instagram
इतिहास रचेगा प्री-रिलीज इवेंट
ये खबर भी पढ़ें : भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु ने की शादी – Pratidin Rajdhani
कुछ समय पहले विजयवाड़ा में फिल्म का एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था। जिसमें फिल्म मेकर दिल राजू ने बताया था कि ‘गेम चेंजर’ का प्री-रिलीज इवेंट इतिहास रचेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अमेरिका में इवेंट के सक्सेस के बाद, हम तेलुगु राज्यों में एक बड़ा इवेंट ऑर्गेनाइज करने का सोच रहे हैं, जिसमें आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें : भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु ने की शादी – Pratidin Rajdhani
फैन दी थी ऐसी धमकी
साउथ के कलाकारों के लिए उनके फैंस की दीवानगी से आप में से कई लोग परिचित होंगे। लोग अपने पसंदीदा अभिनेता के लिए कई बड़े कदम तक उठा लेते हैं। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को लेकर हाल ही में राम चरण के एक फैन ने मेकर्स को लेटर लिखा था, जिसमें उसने कहा था कि अगर नए साल पर ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ तो वो अपनी जिंदगी खत्म कर देगा।
ये खबर भी पढ़ें : माहिरा खान द्वारा हर आउटफिट के लिए हेयरस्टाइल – Pratidin Rajdhani
इस खबर के बाद काफी बवाल भी देखने को मिला था। ये खबर ऐसे समय पर सामने आई जब पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर के मामले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।