RADA
देश-विदेश

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर 31 CBI अफसरों को मिलेगा सम्मान, सूची में कई बड़े नाम शामिल

Republic Day 2026:  गणतंत्र दिवस-2026 के अवसर पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के कुल 31 अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) और पुलिस पदक (सराहनीय सेवा) से सम्मानित किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

CBI द्वारा 25 जनवरी 2026 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 6 अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया, जिनमें IPS अधिकारी चंद्रशेखर वेणुगोपल, अमित श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा सहित विभिन्न रैंकों के अधिकारी शामिल हैं,

जबकि 25 अधिकारियों/कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से नवाज़ा गया है, जिनमें IPS, पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और तकनीकी स्टाफ भी शामिल हैं; यह सम्मान CBI के अधिकारियों द्वारा देशभर में की गई उत्कृष्ट, ईमानदार और समर्पित सेवाओं की मान्यता के रूप में प्रदान किए गए हैं।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका