खेल

ऋषभ पंत होंगे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान, कोलकाता में होगा आधिकारिक एलान

लखनऊ। अगले माह फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है, जिसमें आक्रामक बल्लेबाज और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी जगह मिली है। अब उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालेंगे। एलएसजी टीम प्रबंधन द्वारा सोमवार को कोलकाता में इसकी आधिकारिक घोषणा होना तय माना जा रहा है।

पंत के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले साल उनके नेतृत्व में दिल्ली ने शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, अब वह दिल्ली टीम का हिस्सा नहीं हैं। लीग के आगामी सत्र के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा। पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने।

वहीं, एलएसजी से पूर्व कप्तान केएल राहुल की विदाई हो गई। तब से ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि टीम प्रबंधन पंत को कप्तान बना सकता है। सूत्रों का कहना है कि टीम की कमान सौंपने को लेकर ऋषभ पंत और मालिक संजीव गोयनका की बातचीत फाइनल हो चुकी है। सोमवार को इसका ऐलान होगा।

केएल राहुल ने छोड़ी थी टीम

दरअसल, लखनऊ ने 2022 में आईपीएल में एंट्री की। लगातार दो सत्रों में एलएसजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन पिछले साल उसे लीग स्टेज से बाहर होना पड़ा, जिसके बाद से केएल राहुल के टीम छोड़ने की चर्चा तेज हो गई थी। पंत एक समय टेस्ट टीम के कप्तान बनने की दौड़ में भी थे, लेकिन 30 दिसंबर 2022 को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। हालांकि, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने चोट से उबरने के बाद जबर्दस्त वापसी की है और अपने धमाकेदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है। चैंपियंस ट्राफी के बाद पंत लखनऊ का दौरा कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
समर ट्रैवल की तैयारी? ये चीजें पैक करना न भूलें फीचर्स की जंग: Infinix NOTE 50x 5G या Vivo Y19 5G — किसे खरीदें? कटरीना कैफ का शादी और फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट Samsung Galaxy का दमदार फीचर्स और शानदार कीमत पर लॉन्च, जाने कौन सा फ़ोन