खेल

ऋषभ पंत को LSG से नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़ रुपये, जानें वजह

नई दिल्ली। सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुई आईपीएल 2025 नीलामी में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया। ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल डेका ने नक्सली हिंसा में घायल जवानों को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दी

इस तरह आईपीएल ऑकशन के इतिहास में सबसे महंगे बिके जाने वाले प्लेयर पंत बने। उन्होंने 15-20 मिनट के अंदर श्रेयस अय्यर को पछाड़ा, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
IPL इतिहास में सबसे महंगे बिके जाने वाले पंत को फिर भी सालाना 27 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे। आइए जानते हैं ऐसा क्यों और उन्हें

सालाना कितनी सैलरी मिलेगी?

ये खबर भी पढ़ें : आईसीसी बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर वन बने

दरअसल, ऋषभ पंत को IPL 2025 नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन इतने महंगे बिकने के बावूजद उन्हें ये पूरी रकम नहीं मिलेगी। भारत सरकार के आयकर स्लैब के अनुसार 2024-25 वित्तीय वर्ष के अनुसार, 15 लाख रुपये या उससे ज्यादा हर साल वेतन वाले व्यक्ति को इसका 30% टैक्स के रूप में देना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : घर के वास्तु के मुताबिक किस दिशा में रसोईघर बनाना सबसे ज्यादा शुभ – Pratidin Rajdhani

इसलिए, पंत के 27 करोड़ रुपये के वेतन का 30% उनके खाते से काट लिया जाएगा। ऐसे में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान हर सीजन के लिए 18.9 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : SSC CHSL Tier 2 Answer Key 2024: ssc.gov.in पर डाउनलोड करें सीएचएसएल टियर एग्जाम आंसर-

पंत को सालाना मिलेगी कितनी रकम?

  • कॉन्ट्रैक्ट वेल्यू- 27 करोड़ रुपये (हर सीजन)
  • टैक्स डिडक्ट- 8.1 करोड़ रुपये (भारत सरकार के नियमों के अनुसार)
  • नेट सैलरी- 18.9 करोड़ रुपये (हर सीजन)

ये खबर भी पढ़ें : 16 से कम उम्र  के बच्चे अब नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें किस देश में पारित हुआ विधेयक

Rishabh Pant पर ऐसे लगी IPL Auction 2025 में तगड़ी बोली

ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। इस फैसले से हर कोई हैरान था। इसके बाद ऑक्शन में पंत 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे, जिन्हें खरीदने के लिए सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली लगाई। उसके बाद आरसीबी ने भी पैडल उठाया। आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये जंग 11.25 करोड़ तक चली।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा”के स्नेहिल सृजन- शीत ऋतु – Pratidin Rajdhani

फिर एंट्री हुई सनराइजर्स हैदराबाद की जिन्होंने पंत पर सबसे पहली बोली 12 करोड़ रुपये की लगाई। काफी देर तक SRH और LSG के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिला और अंत में लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद लिया। हालांकि, अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम के जरिए उन्हें 20.755 करोड़ रुपये में खरीदना चाहा, लेकिन लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई और बाजी मार ली।

ये खबर भी पढ़ें : चांदी के पायल के एंसे सुंदर डिज़ाइन जो बच्चो को लगेंगे बेहद सुंदर – Pratidin Rajdhani

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुलमर्ग में करें ये शानदार चीजें, छुट्टियां बना देंगी यादगार यंग गर्ल्स के लिए राशा ठडानी के स्टाइलिश इंडियन लुक्स का खजाना नगालैंड यात्रा का दिल — कोहिमा में पाएँ अनूठे अनुभव प्यार का बंधन बने और गहरा, नया मंगलसूत्र लेकर आओ सवेरा