रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर, जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी
नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के चलते पांचवें टेस्ट मैच में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। करो या मरो के मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, रोहित शर्मा बेंच पर बैठेंगे। ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और जायसवाल के कंधों पर होगी।
एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद से भारतीय टीम में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। खबर आई थी कि ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। गंभीर ने यहां तक कह दिया था कि अब बहुत हो गया है खिलाड़ियों की मनमानी नहीं चलेगी।
बुमराह करेंगे कप्तानी
अब आखिरी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दैनिक जागरण अखबार के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी मेलबर्न में हैं। उनके मुताबिक, पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन ही नहीं कप्तान भी बदला जाएगा। वहीं, पंत खराब प्रदर्शन के बावजूद अपनी पोजिशन पर बने रहेंगे।
गिल प्लेइंग इलेवन में अंदर
अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभालेंगे। वहीं, ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल संभालेंगे। वहीं, गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।
प्रसिद्ध कृष्णा को भी मिलेगी जगह
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। ऋषभ पंत अपनी जगह बरकरार रखने में सफल हुए हैं। फिलहाल टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए महत्वपूर्ण है। WTC के फाइल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच हरहाल में जीतना होगा।
बता दें कि पिछले दिनों ही खबर आई थी कि रोहित शर्मा खुल कर अपने फैसले नहीं ले पा रहे हैं। पहले वह खिलाड़ियों से खुलकर बात कर लिया करते थे, लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से रोहित खिलाड़ियों से बात नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें टीम में क्यों नहीं शामिल किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण है कि टी20 वर्ल्ड