टेक्नोलॉजी

Royal Enfield Classic 350 बॉबर साल के अंत तक होगी लॉन्च

नई दिल्ली। Royal Enfield Classic 350 के एक नए वेरिएंट पर कंपनी काम कर रही है। जिसका नाम बॉबर है। इस बाइक को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर बेस्ड है और स्टाइल बॉबर रहने वाला है, जो कि हैंगर हैंडलबार, डीप स्कूप्ड सीट और सफेद दीवार वाले टायर की वजह से है। आइए जानते हैं कि इसमें कौन-से फीचर्स दिखाई दिए।
बाइक में जुड़ी दिखी पिलियन सीट
बॉबर स्टाइल बाइक मूल रूप से सिंगल सीट वाली बाइक है, लेकिन जो बाइक स्पॉट हुई है उसमें ऑप्शनल पिलियन सीट जुड़ी हुई है। यह बाइक की प्रैक्टिकली को बेहतर बनाने के लिए है। वहीं, रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के साथ भी ऐसा ऑप्शन दिया जाता है।
क्लासिक 350 के जैसा होगा इंजन
Royal Enfield Classic 350 बॉबर के इंजन की बात करें तो इसमें क्लासिक 350 के समान ही देखने के लिए मिल सकता है। इसमें 349cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो ,100rpm पर 20.2bhp और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक के दोनों तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ क्रैडल फ्रेम दिया गया है। दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है।
कई कलर ऑप्शन में होगी पेश
Royal Enfield Classic 350 बॉबर कई बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ पेश हो सकती है। कंपनी ने हाल ही में क्लासिक 350 के अपग्रेड मॉडल को पेश किया है और उसपर नए कलर बेहतरीन लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि क्लासिक 350 बॉबर को इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2 लाख रुपये होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका