26 और 30 जनवरी को मांस की बिक्री प्रतिबंधित
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और महात्मा गाँधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी को मांस बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी । इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 शुक्रवार और महात्मा गाँधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी 2024 मंगलवार को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी कियागया है। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और महात्मा गाँधी निर्वाण दिवस दिनांक 30 जनवरी 2024 मंगलवार को किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाये जाने पर मांस जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी। गणतंत्र दिवस दिनांक 26 जनवरी 2024 शुक्रवार और महात्मा गाँधी निर्वाण दिवस दिनांक 30 जनवरी 2024 मंगलवार को नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, सहायक जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस बिक्री पर छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रतिबन्ध आदेश का परिपालन सुनिश्चित करवाने अपने -अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में सतत पर्यवेक्षण करेंगे।