छत्तीसगढ़
समर्पण 2024 कार्यक्रम का आयोजन, रत्नमाला फाउंडेशन को किया सम्मानित
समर्पण 2024 कार्यक्रम का आयोजन, रत्नमाला फाउंडेशन को किया सम्मानित
राजधानी रायपुर होटल सरोवर पोर्टिको का हाल उस वक्त तालियों की गड़गड़हता से गूंजता रहा जब मानवता की सेवा में जुटे समाज के रियल हीरो को प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।समर्पण द एक्सीलेंस अवार्ड 2024 फंक्शन में सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के सीएमडी सुबोध सिंघानिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि ये अवार्ड उन्हें दिया जा रहा है जो जीते हैं दूसरों के लिए और ऐसे लोगों को सम्मान होना जरूरी है।
इस अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने सम्मानित लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आज यहां मौजूद मानवता की सेवा में लगे ये चेहरे ही समाज के रियल हीरो हैं। इन्हें सम्मानित करके वो स्वयं को गौराविंत महसूस कर रहे हैं। श्री साव ने कहा कि आप सभी का संकल्प ही समाज को नई दिशा देता है