अभनपुर। समीपस्थ ग्राम गोतियारडीह की रहने वाली संजना बघेल , शासकीय हीरा लाल महाविद्यालय की छात्रा थी जिन्होंने पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. से एम एस सी में टॉप टेन में जगह बनाकर महाविद्यालय के साथ-साथ अभनपुर और अपने परिवार का नाम रौशन किया है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – प्रेम राग – Pratidin Rajdhani
संजना बचपन से ही मेधावी रही है उन्होंने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर बी एस सी बीएड के प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ था। बीएससी बीएड के बाद उन्होंने शासकीय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर एम एस सी की नियमित छात्रा थी।
ये खबर भी पढ़ें : इस सूट को पहनकर शादी तो आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे लोग – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : टॉस द कॉइन और जंगल कैंप्स इंडिया की स्टॉक मार्केट में एंट्री
कु.संजना अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुओं व परिवारजनों को देना चाहती है जिनके मार्गदर्शन उन्हें सतत मिलता रहा है। वे अभनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी टिकेंद्र बघेल की सुपुत्री है।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारी संत गुरू घासीदास
संजना की सफलता पर परिवारजन के साथ सर्वसमाजजनों ,गुरुजनों , इष्ट मित्रो ने बधाई – शुभकामनाएं दी।
ये खबर भी पढ़ें : रियलमी का ये Ultra फोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च