Join us?

राज्य

National news: हंगामे के बीच एमसीडी का 16 हजार करोड़ का पहला बजट पास

National news: हंगामे के बीच एमसीडी का 16 हजार करोड़ का पहला बजट पास

आम आदमी पार्टी (आप) शासित निगम का पहला बजट पास हो गया है. एमसीडी में आम आदमी पार्टी द्वारा पेश किया गया यह पहला बजट है. यह करीब 16 हजार करोड़ रुपये का बजट है.

मेयर शैली ओबेरॉय ने बजट पास होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने कहा, ”एमसीडी में आम आदमी पार्टी का आज पहला बजट पास हुआ. य़ह साल 2024-2025 का बजट है. बजट तकरीबन 16 हज़ार करोड़ का रहा. व्यापारियों, कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई, दिल्ली की जनता को बधाई.”

महापौर ने कहा कि हमने जो जनता से वादे किए थे उसको निभाने में भरपूर इच्छा-शक्ति की आवश्यकता होती है. जो भी वादे हमने जनता के सामने किए थे, उसको हम निभा रहे हैं जिस वजह से हमारी पार्टी की छवि दिल्ली की जनता में उच्च स्तर पर पहुंच रही है.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम सदन ने बृहस्पतिवार को महापौर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 16,683 करोड़ रुपये का बजट बिना मतदान के पारित कर दिया. एमसीडी ने 2023-24 और 2024-25 का बजट अनुमान पारित किया.

शैली ओबेरॉय ने कहा, ”इस बजट में हमारा फोकस सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा है. जिस मक़सद से आम आदमी पार्टी की सरकार एमसीडी में आई है. एक एक वादा पूरा करेंगे. मैकेनिकल स्वीपिंग रोड्स, अर्टिफिसियल इंटेलीजेंस औऱ शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.” उधर, नेता सदन मुकेश गोयल ने हंगामों को लेकर कहा, ”6 और 7 फरवरी को जो विपक्ष का रोल रहा जिसमें उन्होंने अपना कोई सुझाव नहीं दिया बस हंगामा किया. अगर आज हम बजट पास नहीं करते तो हमे कुछ दिन में अपने कर्मचारियों को सैलरी देने में मुश्किल हो जाती. हमने कमिश्नर के दिए हुए हिसाब से ही बजट रखा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button