खेल

SAW vs INDW: टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले भारतीय टीम ने भरी हुंकार

नई दिल्ली। विमंस टी20 विश्‍व कप 2024 की शुरुआत 3 अक्‍टूबर से होगी। इससे पहले वॉर्म अप मैच खेले जा रहे हैं। 10वें वॉर्मअप मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 28 रन से हराया। वॉर्म अप मैच में यह भारतीय महिलाओं की दूसरी जीत है। इससे पहले 29 सितंबर को खेले गए मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 20 रन से मात दी थी। मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 10 रन, स्‍मृति मंधाना ने 21 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 30 रन, ऋचा घोष ने 36 रन और पूजा वस्त्राकर ने 2 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 29 गेंदों पर 35 रन और अरुंधति रेड्डी 2 गेंदों पर 5 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाए। तेज शुरुआत के बाद टीम टारगेट का पीछा नहीं कर पाई। तजमीन ब्रिट्स ने 22 रन, एनेके बॉश ने 3 रन, लौरा वोल्वार्ड्ट ने 29 रन, कप्‍तान सुने लुस ने 3 रन, नादिन डी क्लर्क ने 4 रन और क्लो ट्रायॉन ने 24 रन बनाए।
एनेरी डर्कसन ने 21 रन और सिनालो जाफ्ता ने 4 रन बनाए। भारत की आशा शोभना ने 2 विकेट चटकाए। दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, हरमनप्रीत और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अगर आप भी देर रात करते हैं Dinner तो जान ले इन बातो को नया AC खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान चैत्र नवरात्रि 2025: माँ कात्यायनी की पूजा और विशेष भोग से होगा आपके जीवन के लिए लाभ Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल