
होमवर्क नहीं करने पर छात्रों को अर्धनग्न कर खड़ा करने का मामला, स्कूल प्रिंसिपल समेत तीन बर्खास्त
मध्यप्रदेश। शिक्षा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां जाता खेड़ा के एक प्राइवेट स्कूल में होमवर्क नहीं करने पर छात्रों को अर्धनग्न कर प्रताड़ित किया गया। बच्चों का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया। VHP, बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची, बच्चों से बातचीत की और पूरी घटना की जांच की। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल, ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूल प्रबंधन पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि वायरल फोटो करीब 2–3 महीने पुराना है, लेकिन इसकी पुष्टि के बाद कठोर कार्रवाई की गई है।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि बच्चों से पूछताछ में प्रताड़ना की पुष्टि हुई है, इसलिए कार्रवाई तत्काल की गई। वहीं, सीएसपी डॉक्टर अभिनंदना शर्मा ने बताया कि स्कूल में हुए प्रदर्शन और घटना की जांच जारी है, और जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

