टेक-ऑटोमोबाइल

चैट GPT के बाद आ रहा सर्चGPT, जानें क्या मिलेगा फायदा

चैट GPT के बाद आ रहा सर्चGPT, जानें क्या मिलेगा फायदा

Google अभी तक सबसे बेहतरीन सर्च इंजन माना जाता है। यूजर्स इसे काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन अब आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि SearchGPT आने वाला है जो गूगल की तरह सर्च करेगा। इस पर OpenAI की तरफ से काम भी किया जा रहा है। ये भी एक सर्च इंजन होने वाला है जो गूगल को सीधी टक्कर देगा। अभी इसे ट्रायल पर रखा गया है और बहुत जल्द इसे रिलीज कर दिया जाएगा।

क्या है खासियत ?
इस सर्च इंजन की बात करें तो ये AI बेस्ड है। इसकी वेटलिस्ट को भी जॉइन किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से इसको लेकर जानकार दी गई है। हालांकि अभी इसको लेकर ज्यादा जानकारी आना बाकि है। लेकिन ये एक सर्च इंजन की होने वाला है जो लोगों की पहली पसंद होने वाला है। SearchGPT हर लिहाज से अच्छा ऑप्शन साबित होता है। सर्च जीपीटी ऐसे समय में आया है जब हर किसी की निगाह AI पर है और इसके बारे में सर्च कर रहा है।

कैसे करता है काम-
अब बात करते हैं कि आखिर ये काम कैसे करता है। दरअसल ये अलग से तरीके से काम करता है और ये काफी खास होने वाला है। इसमें काफी खासियत तो दी ही जाती है। लेकिन साथ में यूजर्स अब AI का इस्तेमाल करके कुछ भी सर्च कर सकते हैं। इसका इंटरफेस भी काफी अच्छा होने वाला है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये यूजर्स का सर्च एक्सपीरियंस काफी अच्छा करने वाला है। इस सर्च इंजन की मदद से आपके लिए सर्च करना आसान भी होगा। क्योंकि इसमें कई चीजों पर खास ध्यान भी दिया जाएगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ram Navami 2025: अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारी गुलमर्ग की खूबसूरती का अनुभव करें, इस गर्मी में जम्मू-कश्मीर का जादू देखें इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाका Vivo Y39 5G: तेज़ स्पीड, दमदार बैटरी, शानदार स्टाइल