
देहरादून। राज्य सम्पति विभाग सचिव विनोद कुमार सुमन ने रविवार को नई दिल्ली स्थित निर्माणाधीन “उत्तराखण्ड निवास” के कार्यों का निरीक्षण किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान सचिव विनोद सुमन ने कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता बनाए रखते हुए कार्यों को तेज गति से समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन उत्तराखंड निवास में विभिन्न कक्षों और गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस मौके पर उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिशासी अभियन्ता राकेश चंद तिवारी, उत्तराखंड सदन के विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा और कार्यदायी संस्था के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

