मनोरंजन
Trending

शाहिद कपूर की फिल्म देवा का धमाकेदार टीजर रिलीज

शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म देवा का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है। ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के दो दमदार पोस्टर्स ने पहले ही फैंस को देवा की इंटेंस दुनिया की झलक दी थी। इन पोस्टर्स में शाहिद का जबरदस्त और धमाकेदार अंदाज़ देखने को मिला, जिसने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।


देवा को लेकर एक्साइटमेंट तब और बढ़ गई जब ग्रैंड फैन इवेंट में बड़ी तादाद में फैंस जुटे और फिल्म का जश्न मनाया। इस मौके पर शाहिद कपूर ने अपने फैंस के साथ दिल छू लेने वाली बातचीत की। उन्होंने फैंस का प्यार और सपोर्ट मिलने पर अपना आभार जताया और अपनी एक्साइटमेंट भी शेयर की। अब टीज़र के साथ, ऑडियंस को देवा के धमाकेदार और क्रेजी वर्ल्ड की झलक मिल रही है। इसमें तगड़ा एक्शन, शानदार डांस सीक्वेंस और एक दमदार स्टोरीलाइन नजर आ रही है, जिसने सबको एक्साइटमेंट से भरते हुए उत्सुक कर दिया है।

शाहिद कपूर अपनी वर्सेटाइल परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं और अब वह देवा के साथ कुछ नया करने वाले हैं। टीज़र में उनका इंटेन्स अवतार दिख रहा है, जिसमें हैरान करने वाले स्टंट्स और रॉ, बेजोड़ एक्शन सीक्वेंस हैं, जो दर्शकों को सीट से उठने का मौका नहीं देंगे। चाहे वो हाई-स्पीड चेज़ हो या धमाकेदार लड़ाई के सीन्स, शाहिद की अपने रोल के लिए पूरी मेहनत साफ नजर आती है। उनकी दमदार डांस मूव्स भी फिल्म के एक्साइटमेंट को और बढ़ा देती हैं। देवा में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की धरोहर का एक नया रूप देखने को मिल रहा है, जहां शाहिद कपूर उनके प्रभावशाली छवि को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश कर रहे हैं।

देवा को मशहूर मलयाली फिल्म निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है और जिसे ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, एक धमाकेदार और एक्सप्लोसिव एक्शन थ्रिलर है। ये फिल्म 31 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा