
छत्तीसगढ़
Trending
निगम जोन 10 को कौषल्या विहार गेट के पास शुभम के मार्ट ने 13 लाख 75 हजार का संपत्तिकर चेक से किया अदा
रायपुर – नगर निगम रायपुर के आयुक्त विष्वदीप के निर्देष पर चलाये जा रहे राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम जोन 10 राजस्व विभाग द्वारा अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त डाॅ. अंजलि शर्मा, जोन 10 जोन कमिष्नर राकेष शर्मा के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल की उपस्थिति में चलाये गये राजस्व वसूली अभियान में जोन के तहत कौषल्या विहार गेट के समीप शुभम के मार्ट द्वारा जोन 10 राजस्व विभाग को चालू वित्त वर्ष का संपत्तिकर व अन्य निगम करो का कुल 13 लाख 75 हजार रू. का भुगतान बुलाकर चेक से किया गया।
