
रायपुर । जुलाई माह से महंगाई भत्ता और 2017 से लंबित महंगाई भत्ता एरियर्स को लेकर प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा एक मांग एक मंच हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा बैठक राजधानी स्थित होटल में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे डा. लक्ष्मण भारती – अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने एक मांग एक मंच अभियान की जमकर तारीफ की। उन्होंने करन सिंह अटेरिया और उनके साथियों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और वृहद रूप देने की अपील की। डॉ भारती ने हस्ताक्षर अभियान को अपने हक का अभियान बताया। बैठक के सभापति डॉ गंगा शरणं पासी नवीन शिक्षक संघ ने अभियान का खुलकर समर्थन किया। करन सिंह अटेरिया प्रांताध्यक्ष प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा एक मांग एक मंच हस्ताक्षर अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।
दिनों दिन यह अभियान आगे बढ़ता जा रहा है और हर वर्ग का अधिकारी कर्मचारी अपने आर्थिक हानि लाभ को ध्यान में रखते हुए स्वत: हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बन रहा है प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया द्वारा अवगत कराया गया है कि मात्र पांच दिनों में
पांच दिनों में लगभग 28000 अधिकारी कर्मचारियों के हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दे चुके हैं। श्री अटेरिया ने अपने संबोधन में बताया कि एक मांग एक मंच हस्ताक्षर अभियान में मंत्रालय, संचालनालय तथा रायपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों से भी सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि दुर्ग, राजनांदगांव, वालोद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, जगदलपुर, बलोदा बाजार, विलासपुर, जांजगीर, रायगढ़, अम्बिकापुर से भी हस्ताक्षर अभियान जोर शोर से जारी है।
बैठक को एस के पांडे, पूर्व अध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, के नामदेव पूर्व अध्यक्ष अपाक्स, गोपाल प्रसाद साहू अध्यक्ष अनियमित कर्मचारी संघ, प्रगतिशील पेंशनधारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष, प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के महामंत्री अरूण कुमार रामटेक, दिलीप कुमार बंजारे, श्याम लाल साहू , विद्याभूषण दुबे और रामेश्वरी टंडन ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व छग अधिकारी कर्मचारी संघ की वार्षिक आम सभा पर संगठनात्मक चर्चा की गई।

