
सिंधी काउंसिल एवम यूनियन क्लब का समर कैंप का समापन
सिंधी काउंसिल एवम यूनियन क्लब का समर कैंप का समापन
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवम यूनियन क्लब मोती बाग चौक रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 1 मई से 15 जून तक मेगा समर कैंप का आयोजन किया गया जिसका आज समापन हुआ सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ एवम यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण होरा ने बताया समर कैंप में खिलाड़ियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवम प्रतिभा निखारने का मौका मिला 16 जून को समापन किया गया इस अवसर पर शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल एवम खेल मंत्री टंक राम वर्मा साथ में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे,पूर्व सांसद सुनील सोनी,पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा,श्रीचंद सुंदरानी उपस्थित थे समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेमोन्टो एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया समर कैंप में स्विमिंग,टेबल टेनिस,बैडमिंटन,लॉन्ग टेनिस के खेलो की ट्रेनिंग दी गई बड़ी संख्या में बच्चो ने इस कैंप में भाग लिया खेल मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहाआज खुशी का अवसर है बच्चे समर कैंप में बहुत कुछ सीख कर जा रहे है में समर कैंप के उद्घाटन में भी आया था और आज समापन में भी आने का अवसर मिला शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल ने कहा बच्चे इस समर कैंप में सीख लेकर खेल के प्रति रुचि बढ़ाए और आगे अपनी भूमिका खेल में तलाश करे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे ने कहा हमारे जमाने में खेल के प्रति इतनी जागरूकता नही थी लेकिन आज के युग में खिलाड़ी को विश्व में सम्मान मिलने लगा है सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा आज बहुत खुशी का अवसर है इस समर कैंप में लगभग पांच सौ बच्चे ने भाग लिए और सब बहुत अच्छे से ट्रेनिंग लिए में आभारी हु इस कैंप के सभी कोच का जिनके द्वारा बच्चो को सिखाया गया यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण होरा ने कहा यूनियन क्लब में वर्ल्ड क्लास टेनिस ग्राउंड है और बैडमिंटन ग्राउंड इधर टूर्नामेंट लगातार होते रहते है हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा आने वाले समय में और बच्चे हिस्सा ले इसके लिए हम सबको प्रोत्साहित करते रहेंगे आज के आयोजन में संत युधिष्ठिर लाल,मंत्री टंक राम वर्मा,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे,पूर्व सांसद सुनील सोनी,पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी,कुलदीप जुनेजा,सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ,यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण होरा,गिरीश अग्रवाल,अमर गिदवानी,चंदन जैसिंघ,तेजकुमार बजाज,दर्शन निहाल,कमल विधवानी,महेश खिलनानी एवम अन्य उपस्थित थे।
