
एक दीया राम के नाम सिंधी काउंसिल ने दीए के साथ रंगोली और फटाका कटोरा तालाब में वितरण किया
एक दीया राम के नाम सिंधी काउंसिल ने दीए के साथ रंगोली और फटाका कटोरा तालाब में वितरण किया
रायपुर :- सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा कटोरा तालाब व्यापारी संघ के द्वारा निशुल्क रंगोली दीया और फटाका वितरण किया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया एक दीया श्रीराम के नाम पर बड़ी संख्या में दीए और रंगोली वितरण किए गए सभी रहवासी को फुलझड़ी अनार और चकरी के पैकेट भी वितरण किया गया पार्षद अमर गिदवानी ने कहा दीए लेते ही जयश्रीराम के नारे लगाए गए कटोरा तालाब व्यापारी संघ अध्यक्ष तेजकुमार बजाज ने कहा दो हजार से ज्यादा लोगों को दीए रंगोली फटाका वितरण किया गया |
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बुजुर्गों संग मनाई दीवाली – Pratidin Rajdhani
ललित जैसिंघ ने कहा बच्चे को जब फटाका पैकेट मिले तो इतना खुश हो गए और झूमते हुए पैकेट लेकर गए इस अवसर पर इस अवसर पर सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ पार्षद अमर गिदवानी व्यापारी संघ अध्यक्ष तेजकुमार बजाज सुरेश सहगल मनोहर चंदानी इंदु गोधवानी रितेश वाधवा डॉक्टर एन डी गजवानी मोहन वलयानी धनेश मटलानी शिवा अन्ना कमल सोनवानी त्रिभुवन अग्रवाल गायत्री देवांगन अंकित निहाल मेरी फ्रांसिस आशा अरोरा सुनीता तिवारी अनिता भोई ईश्वर नाग नारायण कुर्रे सन्नी तिवारी सुनील बाघ सैनिक नाथ सागर उपस्थित थे |

