
चेट्रीचंड्र पर सिन्धु शक्ति ने बुजुर्गों के साथ बिताई शाम, महोत्सव पर करेंगे रक्तदान का भव्य आयोजन, रक्तदाताओं को हेलमेट देकर करेंगे सम्मानित
छत्तीसगढ़: सिन्धी समाज के प्रमुख त्यौहार चेट्रीचंड्र महोत्सव पर सिन्धु शक्ति द्वारा 28 मार्च को हीरापुर स्थित प्रेरणा दृष्टिहीन आश्रम में बच्चियों को फल-फ्रूट, मिठाई, कूलर , टेबल आदि आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया, और 29 मार्च को श्याम नगर और संजीवनी वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को उनके आवश्यकता की खाद्य सामग्री भी वितरित की, और उनका आशीर्वाद भी लिया, प्रतिवर्ष सिन्धु शक्ति के सदस्य ऐसे ही मानव सेवा के अनुपम कार्य करते है और भगवान झुलेलाल के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते है, वहीँ 30 मार्च रविवार को भी शारदा चौक पर मानव जीवन बचाने के लिये लिये सिन्धु शक्ति का विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा, इस अवसर पर प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट, पौधा, स्मृति चिन्ह और अन्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रमों के आयोजन में संस्था के संस्थापक किशोर आहूजा, अध्यक्ष मनोज डेंगवानी, आमर दौलतानी, रवि तेजवानी, चंदन पंजवानी, विपुल गोविंदानी, शंकर मोटवानी, मुखी गुरनामल रोहरा, भरत पमनानी, संजय रामानी, शंकर पिंजानी, प्रदीप सिंहानी, प्रकाश सुन्दरानी, राकेश डेंगवानी , दिलीप बजाज , सहित अन्य कई लोग भी शामिल हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

