U19 WC: दक्षिण अफ्रीका ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया
नई दिल्ली। अंडर 19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्टोक ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। स्टोक ने स्कॉटलैंड के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदों पर अर्धशतक ठोका, जो अंडर 19 वल्र्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी भी है। स्टोक ने अपनी तूफानी पारी के दौरान एक ओवर में 34 रन भी कूटे।
स्टीव स्टोक ने मचाया कोहराम स्कॉटलैंड से मिले 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को स्टीव स्टोक ने तूफानी शुरुआत दी। स्टोक पहली ही गेंद से बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। स्टोक ने अपना अर्धशतक महज 13 गेंदों पर पूरा किया।
Steve stolk is on a rampage fifty in 13 balls !!#U19WorldCup2024 #Cricket #cricketreels pic.twitter.com/cT440L2oOy
— Anmol Singh Virat (@AnmolSinghVirat) January 27, 2024
स्टोक ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान 232 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए स्टोक ने 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जमाए। स्टीव स्टोक ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान कासिम खान के एक ओवर में 34 रन कूटे। स्टीव ने कासिम के इस ओवर की शुरुआत जोरदार सिक्स के साथ की। अगली तीन गेंदों पर स्टोक के बल्ले से फिर से लगातार तीन छक्के निकले। ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टोक ने चौका बटोरा, तो अंतिम गेंद को एकबार फिर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका ने दर्ज की धमाकेदार जीत
स्टीव स्टोक की धमाकेदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने स्कॉटलैंड से मिले 270 रन के लक्ष्य को महज 27 ओवर में हासिल कर लिया। स्टोक के अलावा टीम की ओर से दीवान मरैस ने महज 50 गेंदों पर 80 रन की विस्फोटक पारी खेली।