छत्तीसगढ़
Trending

दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने नगर निगम जोन 4 में पार्षदों की बैठक लेकर कार्य समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

जोन में आमजनों की सफाई, पानी लाईट की मौलिक समस्याओं का त्वरित निराकरण करने निर्देश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्य मार्गों में पाईप लाईन के ऊपर डाली गई केबल लाईन को अलग-अलग करने अभियान चलाने, पुरानी, नई पाईप लाईन को जोडकर पेयजल समस्या का निदान करने दीवाली के पूर्व सभी स्ट्रीट लाईट जलाना सुनिश्चित करने, वार्डों व मार्गों में सफाई व्यवस्था सुधारने सहित दिये अनेक निर्देश

रायपुर – आज रायपुर दक्षिण विधायक  सुनील सोनी ने रायपुर नगर निगम जोन 4 कार्यालय पहुंचकर कार्य की समीक्षा बैठक लेकर बिन्दुवार जनहित में आवश्यक निर्देश दिये। रायपुर दक्षिण विधायक ने सदर बाजार वार्ड में विभिन्न मुख्य मार्गो पर पेयजल लाईन के ऊपर अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य करके केबल लाईन डाले जाने पर अपनी गहन अप्रसन्नता व्यक्त की। दक्षिण विधायक ने अभियान चलाकर अगले डेढ़ माह के भीतर पाईप लाईन और केबल लाईन को अलग करके सुरक्षित करना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के कडे निर्देश दिये है। रायपुर दक्षिण विधायक  सुनील सोनी ने जोन कार्यालय जनसमस्याएं लेकर प्रतिदिन आने वाले आमजनो की समस्याओं का निदान नहीं होने एवं टाल मटोल होने को लेकर गहन नाराजगी व्यक्त की है।  सुनील सोनी ने कहा कि नगर निगम में जोन का गठन एवं जोनकमिश्नर की पदस्थापना इसीलिए की गई है कि जोन के वार्डो की जनता को त्वरित राहत मिले और उनकी मूलभूत समस्याओं सफाई, पानी, लाईट, सडक आदि संबंधी कार्य त्वरित रूप से जोन में ही हो सके। जोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को पार्षदों के साथ समन्वय रखकर आमजनों की समस्याएं सुनकर जोन में ही उनका त्वरित निदान करने की प्रशासनिक व्यवस्था तत्काल बनानी होगी। ताकि अनावश्यक रूप से आमजनों को अपने दैनिक कार्यों के लिए इधर – उधर ना भटकना पडे।

रायपुर दक्षिण विधायक ने रावणभाठा फिल्टरप्लांट, अमृत मिशन योजना के कार्यों की जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग कर शहर की पानी टंकियों में जल का भराव पर्याप्त रूप से सुनिश्चित करके सुगमता से नागरिको को जल आपूर्ति करने के निर्देश दिये। जोन स्तर पर उप अभियंताओं को लगाकर जोन क्षेत्र की पानी टंकियों में पूर्ण भराव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। दक्षिण विधायक ने दीपावली पर्व के पूर्व सभी वार्डों में बन्द स्ट्रीट लाईट को सुधारकर जलवाना औऱ अच्छी प्रकाश व्यवस्था देना सुनिश्चित करने निर्देशित किया. साथ ही यह निश्चित करने के निर्देश दिए कि जोन के सभी वार्डों में नागरिकों के घरों में व्यवस्था के तहत दिन में दो बार एक- एक घण्टे की पेयजल आपूर्ति सतत हो औऱ कोई भी समस्या आने पर पेयजल समस्या का तत्काल निराकरण स्थल पर पहुंचकर किया जाये. रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने जोन 4 के सभी 7 वार्डो में मार्गों एवं वार्डो की सफाई व्यवस्था सुधारने और विशेष सफाई अभियान चलाने के संबंध में आवश्यक निर्देश जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। दक्षिण विधायक ने प्रतिदिन सभी वार्डो में निर्धारित संख्या में सफाई कामगारो की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। दक्षिण विधायक ने अधिकारियों को वार्डो में प्रतिदिन निरीक्षण कर वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय रखकर वार्डवासियों की समस्याएं सुनकर उनका यथा संभव त्वरित निदान सुनिश्चित करने की प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जोन 4 अध्यक्ष  मुरली शर्मा, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष मनोज वर्मा, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष  अमर गिदवानी, ब्राम्हणपारा वार्ड पार्षद  अजय साहू, मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड पार्षद  अर्जुमन ढेबर, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि  संतोष हियाल, राज्य विद्युत पावर कम्पनी के अधिकारियों, जोन 4 जोन कमिश्नर अरूण ध्रुव, प्रभारी अधीक्षण अभियंता  पी. राजेश नायडू कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट  नर सिंह फरेन्द्र, अंशुल शर्मा जूनियर, जोन 4 कार्यपालन अभियंता  शेखर सिंह, सहायक अभियंता  दीपक देवांगन,  अनुराग पाटकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी  विरेन्द्र चंद्राकर, उप अभियंताओं की उपस्थिति रहे।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका