Special Reports : सिग्नल की मानीटरिंग नहीं ,यातायात व्यवस्था ध्वस्त
यातायात विभाग कर रहा स्मार्ट सिटी का काम, स्मार्ट सिटी के अधिकारी बोले यातायात विभाग का कार्य
रायपुर। राजधानी की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस और रायपुर नगर निगम द्वारा तरह-तरह हथकंडे अपनाते हैं। इसके बावजूद कुछ न कुछ खामियां मिल जाती है। देखने को मिल जाएगी। जैसे कि रायपुर के अधिकांश चौक-चौराहों में यातायात और स्मार्ट सिटी द्वारा सिग्नल लगाया गया है। सिग्नल की देखरेख एजेंसी के माध्यम से हो रही है। लेकिन कॉन्टे्रक्टर समय-समय पर मॉनिटरिंग करते हैं तो यह हालत निर्मित नहीं होता,इस पर ठेकेदार ध्यान देते हैं और न विभाग के आलाधिकारी, एक विभाग दूसरे विभाग पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सबसे से ज्यादा व्यस्त चौक-चौराहों जय स्तंभ चौक, शास्त्री चौक, शंकर नगर चौक, फाफाडीह चौक, फूल चौक, घड़ी चौक, शंकर नगर चौक, तेलीबांधा, कालीबाड़ी का सिग्नल सही रूप से चल रहा है। इससे इधर देखेंगे तो कई सिग्नल नहीं चल रहे हैं। इस संबंध जब प्रतिदिन राजधानी ने ग्राउंड रिपोर्ट की तो पता चला राजधानी के अधिकांश ट्रैफिक सिग्नल बंद मिला है। जब इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने पहले कहा कि यह स्मार्ट सिटी देखते हैं, जब स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार से बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ शहर के कुछ ट्रैफिक सिग्नल स्मार्टसिटी के निगरानी होती है। उसके बाद बाकि ट्रैफिक सिग्नल यातायात विभाग देखता है। स्मार्टसिटी के जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधीन लगभग 40 ट्रैफिक सिग्नल आते हैं, उसका मेंटनेस कार्य हमारे एजेंसी द्वारा किया जाता है। अभी शहर में बिजली कैबल बिछाई जा रही है, इसकी वजह से इस तरह की दिक्कते आ रही है। वहीं कुछ तकनीकी फाल्ट उसे जल्द ही ठीक कराते हैं, ताकि यातायात किसी तरह से बाधित न हो और सुचारू रूप से संचालित हो। वहीं इस संबंध में जब यातायात विभाग डीएसपी ने कहा कि सिग्नल का कार्य यातायात पुलिस का नहीं है, जितने भी सिग्नल उसे स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित किया जाता है।
यहां के ट्रैफिक सिग्नल बंद
मेकाहारा चौक, लाखेनगर चौक, महिला थाना चौक, आमापारा आश्रम चौक, मोतीबाग चौक, पंचपेढ़ी नाका के आगे डूमरतराई के रोड पर लगे जगह-जगह ट्रैफिक सिग्नल बंद मिला। कई सिग्नल पर लाइट बंद है तो कहीं एक लाइट जल रही तो कहीं दो मिनट की अधिक समय तक लाइट चलती रहती है।
मैटनेंस व देखरेख खानापूर्ति
रायपुर के यातायात को सुचारू व व्यवस्थित चलाने के लिए यातायात और निगम द्वारा प्रमुख चौक-चौराहों सिग्नल लगाया गया लेकिन मैटनेंस के अभाव कई जगह के सिग्नल जर्जर हो गया है। एजेंसी करोड़ों में ठेका लेती और खानापूर्ति मैटनेंस करके भूल जाती है। संबंधित एजेंसी समय-समय पर मॉनिटरिंग नहीं करने की वजह से इस तरह की विसंगति देखने को मिल रही है।
वर्जन
मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली संबधित अधिकारी से मानिटरिंग करवाता हूं मैटनेंस एजेंसी मॉनिटरिंग में लापरवाही बरती है तो जरूर उस पर कार्रवाई होगी।
अविनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम
वर्जन
शहरभर में फिरहाल विद्युत विभाग द्वारा बिजली के कैबल बिछाई जा रही है। जिस वजह से कुछ चौक-चौराहों की सिग्नल लाइट बंद हो गया है, उसे संबंधित एजेंसी से बात करके जल्द दुरुस्त करवाता हूं। वैसे स्मार्ट सिटी के अंदर लगभग 40 सिग्नल है और सिग्नल का ऑपरेट यातायात विभाग करता है।
आशीष मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी, स्मार्ट सिटी रायपुर।