Join us?

खेल

Sports news : धर्मशाला में चन्नेई और पंजाब होंगे आमने-सामने

Sports news : धर्मशाला में चन्नेई और पंजाब होंगे आमने-सामने

एक दशक बाद धर्मशाला में आईपीएल के मैच में पंजाब की टीम चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर बंगलूरू के साथ भिड़ेगी। 5 मई को पंजाब का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और 9 मई को रॉयल चैलेंजर बंगलूरू के साथ होगा। अब तक धर्मशाला में चेन्नई की टीम ने पंजाब के साथ दो मैच खेले हैं जबकि रॉयल चैलेंजर ने एक मैच खेला है। 18 अप्रैल 2010 को पंजाब और चेन्नई के बीच आईपीएल का मैच खेला गया था। इसमें धोनी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग ने पंजाब को छह विकेट से पराजित किया था।

मैच में पंजाब की टीम ने तीन विकेट पर 192 बनाए थे। जबकि चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते हुए 193 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की थी। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा 17 मई 2012 को फिर से पंजाब और चेन्नई के बीच आईपीएल का मैच हुआ था। इसमें पंजाब ने चेन्नई को छह विकेट से पराजित किया था। वहीं 17 मई 2011 को पंजाब और रॉयल चैलेंजर बंगलूरू की बीच मैच हुआ था। इसमें पंजाब ने 20 ओवरों में 232 रनों को विशाल टारगेट दिया था। वहीं विराट कोहली की टीम इस मैच में 121 रनों पर ही सिमट गई थी। इसमें पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 55 गेंदों में 106 रन की पारी खेली थी।
अब एक बार फिर से आईपीएल सीजन-17 में रॉयल चैलेंजर और चेन्नई की टीम पंजाब के आमने सामने होगी। इस बार टीम में चेन्नई और आरसीबी के कप्तान तो पुराने होंगे लेकिन पंजाब टीम को कमान शिखर धवन के पास है। वहीं टीमों में नए खिलाड़ी भी अपने बल्ले और गेंद से कमाल करते हुए नजर आएंगे। धर्मशाला में अब तक आईपीएल के 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें पंजाब ने केवल पांच मुकाबलों में ही जीत हासिल की है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग धर्मशाला में पंजाब के साथ 12 साल और आरसीबी की टीम 13 साल बाद आमने सामने होगी। उन्होंने कहा कि यह दोनों मुकाबले रोचक होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button