Sports News : ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को भारी पड़ी मनमानी
Sports News : ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को भारी पड़ी मनमानी
भारतीय क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. टीम के स्टार खिलाड़ियों में शुमार ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट को लगाातार नजरअंदाज करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी सीजन 2023-24 के लिए खिलाड़ियों की सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से दोनों खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. वहीं लिस्ट में उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को ग्रेड-सी में जगह मिली है.
BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करते हुए साफ कहा है कि इस बार श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को एन्युणल कॉन्ट्रैक्ट के लिए नहीं चुना गया है. साथ ही BCCI ने दो टूक कहा है कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दें, जब वो राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों. बता दें कि BCCI ने पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टड खिलाड़ियों की जो सूची जारी की थी, उसमें श्रेयस और ईशान को जगह दी गई थी. श्रेयस अय्यर 2022-23 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बी कैटेगिरी में थे, जबकि ईशान किशन को सी श्रेणी में रखा गया था, लेकिन इस बार दोनों को किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं किया गया है.
ईशान-श्रेयस ने BCCI को किया नाराज
गौरतलब है कि BCCI के कहने के बावजूद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से ये खबरें चल रहीं थीं कि इन दोनों खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी हो सकती है और अब ऐसा हो गया है. एक ओर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से ब्रेक लेने के बाद लगातार किशन को वापसी करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की हिदायत दी जा रही थी. लेकिन किशन ने बीसीसीआई को अनदेखा करते हुए झारखंड की ओर से एक भी रणजी मैच में हिस्सा नहीं लिया. बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि जो भी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं उन्हें रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेना होगा.