खेल

Sports News : WPL का खिताब जीतने पर विराट कोहली समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों ने RCB को दी बधाई

Sports News : WPL का खिताब जीतने पर विराट कोहली समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों ने RCB को दी बधाई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का ख़िताब आपने नाम कर लिया है. इसी के साथ टीम को बधाई देने वालों का तांता लग गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी के पूर्व मालिक विजय माल्या, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग, युजवेंद्र चहल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने पर आरसीबी को बधाई दी. इस दौरान विजय माल्या और विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि आरसीबी की महिला खिलाडि़यों ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्‍जा जमाया है. इससे पहले हुए सीजन में टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी लेकिन, इस बार कप्तान स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने पिछले सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को उसकी के होम ग्राउंड पर हराकर ट्रॉफी जीती. इस जीत के बाद आरसीबी पुरुष टीम के दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर आरसीबी महिला कप्तान स्मृति मंधाना के साथ बातचीत की. इस दौरन उन्होंने आरसीबी महिला खिलाड़ियों को सुपरवुमेन करार दिया.

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुनिया के कुछ सबसे सस्ते देश जहां आप इस सर्दी जा सकते हैं घुमने सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे दुनिया की कुछ शांत और सौम्य कुत्तों की नस्लें सुषमा के स्नेहिल सृजन – नाचे मोर