अपराध
Trending

स्टील कारोबारी के पुत्र का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सरगुजा । सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्टील कारोबारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक मंगलवार शाम से लापता था, आज बुधवार सुबह उसकी लाश जंगल किनारे कार में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले में पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : पीएम रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया L – Pratidinrajdhani.in

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के मनेद्रगढ़ रोड निवासी अंबिका स्टील के संचालक महेश केड़िया के पुत्र अक्षत अग्रवाल की लाश आज सुबह गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा जंगल में मिली है। युवक के शव को उसके कार में ही बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि अक्षत अग्रवाल मंगलवार को पैसा वसूलने के लिए अपनी कार से गया हुआ था। इस दौरान शाम करीब 6:30 बजे से लापता हो गया और उसका फोन बंद आ रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी का इतिहास और यह त्योहार कैसे लोकप्रिय हुआ – Pratidinrajdhani.in

पुलिस के अनुसार अक्षत की गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट सहित गांधीनगर थाना पुलिस पहुंची हुई है। मामले में जांच प्रारंभ कर दी गई है। वहीं पुलिस ने संदेही को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : चमकती त्वचा के लिए कुछ घरेलू उपाय – Pratidinrajdhani.in

Join Us
Back to top button
अगर आप भी देर रात करते हैं Dinner तो जान ले इन बातो को नया AC खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान चैत्र नवरात्रि 2025: माँ कात्यायनी की पूजा और विशेष भोग से होगा आपके जीवन के लिए लाभ Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल