Join us?

छत्तीसगढ़

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव पूर्व मंत्री मो. अकबर ने राजनांदगांव सीट से रखा, जिसका समर्थन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों ने किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हाईकमान की ओर से बघेल को चुनाव लड़ाने की हरी झंडी मिल चुकी है. बैठक में कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य सदस्य मौजूद हैं।
कांग्रेस की लोकसभावार बैठक लगातार जारी है। वरिष्ठ नेताओं को लोसकभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया है. इसमें भूपेश बघेल को राजनांदगांव, ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया. कांकेर से मोहन मरकाम, जांजगीर से शिव डहरिया को लड़ाने का सुझाव दिया गया।
वहीं कोरबा से ज्योत्सना महंत, बस्तर से दीपक बैज का नाम सुझाया गया है. दोपहर 3 बजे तक 5 लोकसभा सीटों की चर्चा पूरी हो चुकी थी। बैठक की शुरुआत रायपुर लोकसभा से हुई. रायपुर के बाद दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव और बिलासपुर सीट पर चर्चा हुई. कमेटी की ओर से लोकसभावार दावेदारों के नाम मांगे गए. कुछ मौजूदा विधायकों से चुनाव लडऩे को लेकर राय मांगी गई. वहीं कुछ पूर्व विधायकों ने चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की है. कुछ नेताओं की ओर से यह भी सुझाव दिया गया है कि पूर्व मंत्रियों को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए.
अलग-अलग नेताओं की ओर से कई नाम बैठक में सुझाए गए. जैसे पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक भोलाराम साहू, हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर, गुरुमुख सिंह होरा, अमितेष शुक्ला, कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला, अमरजीत चावला सहित कई और नाम हैं. बस्तर, कांकेर, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर, कोरबा इन सीटों में कांग्रेस से दो मौजूदा सांसद दीपक बैज और ज्योत्सना महंत के नाम स्वाभाविक रूप से शामिल हैं. इसके साथ ही पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व विधायक संतकुमार नेताम, कांग्रेस नेता बीरेश ठाकुर, विधायक अनिला भेडिय़ा जैसे नाम की भी चर्चा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button