RADA
टेक्नोलॉजी

रात को चैन की नींद सोने के लिए ऑन करें फोन का बेडटाइम मोड

नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और लगभग सारा दिन डिवाइस के साथ गुजरता है तो ये जानकारी आपके काम की होगी। रात को सोने के दौरान फोन का बजना किसी को भी परेशान कर सकता है। ऐसे में आप चैन की नींद लेने के लिए अपने एंड्रॉइड फोन में बेडटाइम मोड को इनेबल कर सकते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं मोतीचूर के स्वादिष्ट लड्डू का भोग

क्या होता है बेडटाइम मोड
फोन में बेडटाइम मोड के साथ आप बिना डिस्टर्बेस के चैन की नींद ले सकते हैं। दरअसल, डिजिटल समय में फोन के साथ हर यूजर की दिनचर्या जुड़ी है। ऐसे में कई बार रात को सोने के दौरान भी फोन बज उठता है। काम की जरूरी कॉल न हो तो नींद बिगड़ जाती है और इसका असर अगले दिन काम पर नजर आने लगता है। बेडटाइम मोड के साथ फोन साइलेंट हो जाता है। इसके अलावा, वॉलपेपर डिम हो जाता है। फोन की स्क्रीन ब्लैक एंड व्हाइट हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : अगस्‍त 391588 यूनिट्स की बिक्री टीवीएस ने की

अब अगर आप सोच रहे हैं कि इस मोड को इनेबल करने से आपके अलार्म और जरूरी कॉल मिस हो सकते हैं तो ऐसा नहीं है। इस सेटिंग पर आपके अलार्म मिस नहीं होते। इसके अलावा, आप कुछ जरूरी कॉन्टैक्ट्स को स्टार मार्क कर सकते हैं, जिससे इन कॉन्टैक्ट की कॉल मिस नहीं होगी। सेटिंग के साथ रिपीटिड कॉल को लेकर भी अलर्ट मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बगिया कैंप कार्यालय से मरीजों को मिल रही है तत्काल सहायता

बेडटाइम मोड कैसे करें इनेबल

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग पर आना होगा।
  • अब Digital Wellbeing पर टैप करना होगा।
  • स्क्रॉल डाउन कर bedtime mode पर टैप करें।
  • अब Turn On Now पर टैप करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : ‘विष्णु भैया संग तीजा-पोरा, महतारी वंदन तिहार का भव्य आयोजन

बेडटाइम रूटीन करें सेट
इस सेटिंग पर Bedtime Routine का भी ऑप्शन मिलता है। इस पर टैप करने के साथ आप अपने सोने और जगने का टाइम शेड्यूल कर सकते हैं। सेटिंग को इनेबल कर देते हैं तो तय टाइम पर आपका फोन आपको चैन की नींद लेने में किसी तरह की भी परेशानी नहीं खड़ी करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : जटाशंकर धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर पलटी, चार लोगों की मौत

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका