Join us?

व्यापार

शेयर बाजार में मजबूती लौटी, सेंसेक्स चढ़ा

शेयर बाजार में मजबूती लौटी, सेंसेक्स चढ़ा

हफ्ते के तीसरे तीन शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। आईटी शेयरों में बढ़त के कारण बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों तक चढ़ा वहीं, निफ्टी 22350 के करीब पहुंच गया।

ये खबर भी पढ़ें : तपती गर्मी के मौसम में इस तरह रखें अपने पौधों की देखभाल

सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 166 अंक यानी 0.22% की बढ़त के साथ 76,622 पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी 51 अंकों या 0.22% की मजबूती के साथ 23,316 पर पहुंच गया।

ये खबर भी पढ़ें :Excessive consumption of these things is dangerous, ICMR advises

निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

बुधवार को निफ्टी50 अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। आईटी शेयरों की मजबूती, एक प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट और फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय से पहले, जिसके ब्याज दरों के लिए निकट अवधि की दिशा को प्रभावित करने की उम्मीद है बाजार में यह मजबूती दिखी।

ये खबर भी पढ़ें : ग्रीष्मावकाश में पथिकों को गुड़ पानी पिलाने का मजा

सुबह 10 बजकर छह मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 501 अंक की बढ़त के साथ 76,942 अंक पर कारोबार करता दिखा। एनएसई निफ्टी 143 अंक की बढ़त के साथ 23,408 पर था।

ये खबर भी पढ़ें : बिना यूपीआई पिन एंटर किए कर सकते हैं डिजिटल पेमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button