
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही और जोन कमिश्नरों के नेतृत्व और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में गन्दगी मिलने, डस्टबिन नहीं रखे जाने प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर सम्बंधित दुकान संचालकगणों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देकर जुर्माना वसूली का अभियान प्रतिदिन निरन्तर जारी है. जोन 4 की टीम द्वारा गन्दगी मिलने पर 12 दुकानों पर 3 हजार रूपये, प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर 100 रूपये, डस्टबिन नहीं रखने पर 900 रूपये जुर्माना किया गया. वहीं जोन 6 की टीम द्वारा पचपेड़ीनाका मार्बल लाईन में अभियान चलाया गया और गन्दगी पाए जाने पर 11 दुकानों से कुल 9800 रूपये जुर्माना उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला गया. इसी क्रम में जोन 10 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आरजे रेस्टोरेंट एवं अन्य दुकानों में कुल 18 दुकानों में गन्दगी फैलाये जाने पर भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए कुल 5800 रूपये जुर्माना वसूला गया.
