
छत्तीसगढ़
शबरी आश्रम की छात्राओं ने जवानों की कलाई पर सजाई राखियाँ
रायपुर। आज रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के समूह केंद्र रायपुर मे शबरी आश्रम कन्या छात्रावास रोहणीपुरम की बहनों द्वारा देश की सुरक्षा मे सेवा दे रहे भाइयों को रक्षा सूत्र बंधन किया गया ।

कार्यक्रम मे
ललिता मुर्मू दीदी, संगीता चौबे दीदी, डॉ विजय शांडिल्य व कैलाश पैकरा भैया उपस्थित रहे द्य कार्यक्रम मे के.रि.पु.बल से भैया लोगो द्वारा गीत व बहनों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम समापन पर कमांडेंट अजय कुमार सिंह जी द्वारा वनवासी विकास समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुये भविष्य मे भी सहयोग देने के साथ धन्यवाद प्रेशित किया गया द्य अंत मे वनवासी विकास समिति द्वारा कमांडेंट अजय कुमार सिंह को जनजातीय नायको के गौरव पर प्रकाशित पुस्तक भेंट स्वरूप दी गई ।