
सुधा सोसाइटी फाउंडेशन और अमृता एमएनके आर्ट अकादमी ने बच्चों के लिए 3 दिवसीय कला और शिल्प शिविर का आयोजन किया
रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर सुधा सोसाइटी फाउंडेशन और अमृता एमएनके आर्ट अकादमी ने संयुक्त रूप से सफायर ग्रीन के बच्चे और सुधा ओपन स्कूल, आमासिवनी, रायपुर के बच्चों के लिए 3 दिवसीय कला और शिल्प शिविर का आयोजन किया।

समापन समारोह आज 14 अप्रैल 2025 को सफायर ग्रीन क्लब, रायपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र चौधरी, वीमल विटिका और वी स्क्वायर के मालिक, मुख्य अतिथि थे, जबकि शिवानी kankani , कंपनी सचिव और सफायर ग्रीन की निवासी, विशिष्ट अतिथि थीं। जी.के. भटनागर, सोसाइटी के चेयरमैन, ने दोनों अतिथियों का मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया । उन्होंने बताया की सुधा सोसाइटी गुरुग्राम हरियाणा, रायपुर और पिथौरागढ़ में भी अपनी सेवा कार्य कर रही है । नरेंद्र चौधरी और शिवानी kankani काकानी ने सुधा के कार्यो का उल्लेख करते हुए बताया कि इस संस्था ने उल्लेखनीय कार्य किए है और बच्चों को भी प्रोत्साहित किया ।
तीन दिवसीय कैम्प में 35 बच्चों में भाग लिया । Dr समिधा गुप्ता और कविता सहगल प्रतियोगिता के जज बने । प्रोग्राम के संचालन डॉ. (Ph.D.)नम्रता श्रीवास्तव जो सैफायर ग्रीन की निवासी है ने किया । अमृता एमएनके आर्ट अकादमी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए गए। चार विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट कला और शिल्प कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया :
1. दक्ष साहू (दीपिका साहू के पुत्र) 2. आरना तिवारी (रेखा तिवारी की पुत्री) 3. पलक शर्मा (पूजा शर्मा की पुत्री) 4. मास्टर ओम वैष्णो अमृता श्रीवास्तव, शिविर प्रशिक्षक, को 3 दिवसीय निःशुल्क शिविर के आयोजन में उनकी भूमिका के लिए सुधा society ने प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
डॉ. समिधा गुप्ता और कविता सहगल, प्रतियोगिता के कार्यक्रम के जज , को कॉफी मग से सम्मानित किया गया। गोपाल कृष्ण भटनागर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिए और सभी अतिथियों के द्वारा अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया और सफ़ायर क्लब को हॉल देने के लिए आभार व्यक्त किया ।