
रायपुर। सुधा सोसाइटी फाउंडेशन जो एक सामाजिक संस्था है और रायपुर के आमसिवनी गांव में कार्यरत है , ने 7 अप्रैल 2025 तक चलने वाले राष्ट्रीय हथकरघा सप्ताह मनाने के उद्देश्य से एक सिलाई सेंटर खोला है जो अब हर घर की महिला को उपलब्ध होगा एवं जिसमें गांव की हर महिला की भागीदारी हो सकती है.यहाँ हथकरघा से बने कपड़ों से सिलाई सिखायेंगे ।श्री जी के भटनागर , सुधा के चेयरमैन ने बताया कि पुराने समय में, लोग चरखे का इस्तेमाल कर रूई से कपड़ा बनाया करते थे। भारत के हर गांव में बुनकरों का एक अलग समुदाय हुआ करता था, जो चरखे जैसे छोटे उपकरणों का उपयोग कर गांव में रहने वाले लोगों के लिए हाथ से साड़ी, धोती आदि बनाया करते थे। 7th अगस्त को हर साल राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है, जो भारत की समृद्ध हथकरघा विरासत को बढ़ावा देता है और हथकरघा बुनकरों को सम्मानित करता है.

सिलाई सेंटर के उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध प्लाई के व्यवसायी रोशन लाल बंसल मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कोर्स का उद्घाटन किया. उन्होंने संस्था के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की. आर के सूद CEO एवं दीप्ति गोयल अध्यक्ष ने भी अपनी शुभकामनाएं इस कोर्स के लिए भेजी है । भारती गंगाराम , मिस ख़ुशी यादव, एवं आध्या देवता वालंटियर उपस्थित रहे । सुधा ओपन स्कूल के बच्चे भी इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिए एवं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस सेंटर की शिक्षिका पूजा साहू नियुक्त की गई । यह 3 माह का कोर्स है । अभी इस में 11 महिलाए प्रवेश लिया है इस उद्देश्य से की वह अपने पैरों पर स्वयं खड़े हो सके ।
