पंजाब
Trending

सुखबीर बादल व अन्य धार्मिक सजा भुगतने पहुंचे अकाल तख्त साहिब, बदला चोला  

चंडीगढ़ । शिरोमणि अकाली दल (बादल) के पूर्व प्रधान और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और बादल सरकार के पूर्व मंत्रियों आज सुबह चोला बदल गया। सभी ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह की कल सुनाई गई धार्मिक सजा का पालन शुरू कर दिया।

आज सुबह सुखबीर बादल सभी नेताओं के साथ अमृतसर स्थित दरबार साहिब पहुंचे। बादल और पूर्व केंद्रीयमंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा ने सेवादार का चोला पहना। गले में दोषी माफी वाली तख्ती लटकाने के बाद सुखबीर व ढींडसा दरबार साहिब की मुख्य ड्योढी के बाहर हाथों में बरछे लेकर बैठे। अकाल तख्त साहिब के प्रबंधक ने उनकी हाजिरी लगवाई।

अकाली दल के कार्यवाहक अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़, दलजीत सिंह चीमा समेत कई नेता वहां मौजूद रहे। सुखबीर ने चाैकीदार की सजा भुगतने के बाद बर्तन साफ करने व जाेड़ाघर में जाकर भी सजा भुगती। सुखबीर बादल के पहली सजा भुगतने के बाद अकाली दल के अन्य सभी नेताओं ने भी आज अपनी धार्मिक सजा भुगतने की शुरुआत की। अन्य नेताओं को यहां के जनता शौचालयों की सफाई करने की सजा दी गई है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
“24 KMPL माइलेज के साथ आई नई ऑल्टो 800, फीचर्स में सबसे खास नवरात्रि के नौ दिन, नौ रंगों की दिव्यता संग रोज़ साबुन के उपयोग के हो सकते हैं नुकसान ? KKR vs SRH: केकेआर की बड़ी जीत, वेंकटेश अय्यर बने मैच के हीरो